बाइक सवार के साथ खाई में गिरी यात्री बस -पत्नी को छोड़ लौट रहे युवक की मौत

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) कार को ओव्हर करने के प्रयास में बीती रात हादसा हो गया। बाइक सवार के साथ यात्री बस खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। बस में पांच यात्री सवार थे, जिन्हे मामूली चोंट लगी है। भाटपचलाना थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात खरसौदकलां से रतलाम के बीच चलने वाली बेगम बस रवाना हुई थी। ग्राम ओरडी और खरसौदकलां के बीच कार को ओव्हर टेक करने का प्रयास करते समय बाइक सवार बस के सामने आ गया। जिसे बचाने की कोशिश में बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी, बाइक चालक का भी संतुलन बिगड़ चुका था, वह भी बाइक सहित खाई में गिर गया। हादसा होते ही ग्रामीण राहत-बचाव के लिये पहुंच गये। पुलिस भी जानकारी लगने पर घटनास्थल आ गई थी। करीब 15 फीट नीचे खाई में गिरने से बाइक सवार गंभीर घायल हो गया था। बस में चालक-क्लीनर के साथ पांच-छह यात्री सवार थे, जिन्हे मामूली चोंट लगना सामने आया है। सभी को घटनास्थल से बडऩगर अस्पताल भेजा गया। जहां बाइक सवार की मौत होना सामने आया। पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास शुरू किये। उसके पास से मिले दस्तावेजों और बाइक नम्बर से सामने आया कि  मृतक दिलीप पिता जयनारायण जोशी 32 वर्ष निवासी वीरनगर थाना चिमनगंज उज्जैन का रहने वाला है। परिजन खबर मिलने पर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होने बताया कि दिलीप अपनी पत्नी ज्योति को उसके मायके छोडऩे खरसौदखुर्द गया था, जहां से वापस उज्जैन लौट रहा था। दिनेश पूजा-पाठ कराने का काम करता था और एक बच्चे का पिता था। भाटपचलाना के अनुसार मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।