सूचना देने वालों का मिलेगा 20 हजार का इनाम सुदामानगर-देवासगेट के बदमाशों ने शराब दुकान पर फेंका था पेट्रोल बम -दोनों के ठिकानों पर दबिश, आज हो सकती है गिरफ्तारी

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) शराब दुकान पर पेट्रोल बम फेंकने वाले बदमाशों की पहचान कर ली गई है। दोनों की सरगर्मी से तलाश जारी है। गिरफ्तारी कराने या सूचना देने वाले को पुलिस 20 हजार का इनाम देगी। एक टीम दोनों के संभावित ठिकानों पर देर रात तक दबिश देती रही। संभावना है कि आज पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। आगररोड कोयला फाटक अंगे्रजी शराब दुकान पर दो युवको ने गुरूवार रात सेल्समेन अरूण पिता अजय यादव निवासी राज रायल कालोनी से महंगी शराब देने की बात पर विवाद किया था। दोनों युवक देख लेने की धमकी देकर गये थे। कुछ देर बाद दोनों पैदल आये और पेट्रोल बम में आग लगाकर दुकान पर फेंक दिया। पेट्रोल से भरी बोतल के फूटते ही धमाका हुआ और आग का गोला निकला। जिसकी चपेट में आने से मृणाल पिता नवलकिशोर ठाकुर निवासी गांधीनगर और संदीप चौधरी झुलस गये। दुकान पर खड़े ग्राहको में भगदड़ मच गई। आदर्श अचार संहिता में पेट्रोल बम फेंकने की खबर से हडकम्प मच गया। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बम फेंकने वाले बदमाशों  की तलाश शुरू की गई। शराब दुकान पर लगे कैमरों के फुटेज देखने पर दोनों बम फेंकते दिखाई दिये। दोनों की पहचान करने पर एक राहुल पिता गोविंद नानेरिया 30 वर्ष निवासी संख्याराजे प्रसूतिगृह के पीछे देवासगेट का रहने वला सामने आया। दूसरा  विपिन उर्फ भैया पिता हरनामसिंह परिहार 34 वर्ष निवासी सुदामानगर था। दोनों की शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक तलाश की गई। गिरफ्त में नहीं आने पर देर शाम एसपी सचिन शर्मा ने दोनों की गिरफ्तारी कराने या सूचना देने वाले को 20 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई। दोनों के संभावित ठिकानों पर दबिश जारी थी। बताया जा रहा है कि रात में विपिन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। राहुल का भी पता चल चुका था, जिसकी गिरफ्तारी के लिये एक टीम रवाना की गई थी। वीडियो सामने आने पर हरकत में आई पुलिस गुरूवार रात हुई पेट्रोल बम फेंकने की सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने शराब दुकान के सेल्समेन से शिकायती आवेदन ले लिया था। शुक्रवार शाम मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आ गई। आनन-फानन देर शाम दोनों के खिलाफ धारा 436, 324, 294, 506, 34 का प्रकरण दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि विपिन हिस्ट्रीशिटर बदमाश है, जो पूर्व में नशा बेचने का काम भी करता था। वर्तमान में आटो चलाता है। राहुल के खिलाफ भी अपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आ रही है। बदमाशों में नहीं रहा पुलिस का खौफ कुछ समय से बदमाशों में पुलिस का खौफ कम होता दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से गुरूवार रात बेखौफ होकर दोनों बदमाशों ने व्यस्तम मार्ग पर पेट्रोल बम फेंकने की घटना को अंजाम दे दिया। यही नहीं पिछले कुछ दिनों से बदमाशों के पास से देशी कट्टे, पिस्टल तक मिला सामने आ रहे है। जबकि आदर्श आचार संहिता लगी हुई है, उसके बाद भी बदमाशों में पुलिस का डर दिखाई नहीं दे रहा है। पुलिस दो दर्जन से अधिक फायर आम्र्स के साथ बदमाशों को पकड चुकी है। लेकिन इस बात का पता नहीं चल पाया है कि बदमाश अवैध हथियार कहां से ला रहे है।