प्रदेश में सर्वाधिक सहायक मतदान केंद्र राऊ में । 10 जिलों में बनाए जा रहे है 103 बूथ, क्षेत्र 5 में 23 बनेंगे

इंदौर। प्रदेश में बनाए जा रहे सहायक मतदान केन्द्रों को लेकर सूची जारी की गई है। पूरे प्रदेश के 10 जिलों में 1550 से अधिक मतदाता संख्या वाले मतदान केन्द्रों पर अब 103 सहायक मतदान केन्द्र भी बनाए गए हैं। इसमें राऊ विधानसभा में सर्वाधिक 27 मतदान केन्द्र बने हैं।निर्वाचन कार्यालय की सूचना के अनुसार पूरे प्रदेश में जहां-जहां भी एक हजार से अधिक मतदाता मतदान केन्द्र पर हो रहे हैं। वहां अतिरिक्त मतदान केन्द्र बनाए जाने को लेकर स्वीकृति दी गई है। इससे मतदाताओं को मतदान करने के लिए लाइनों में खड़े नहीं होना पड़ेगा। इसके तहत 110 जिलों में 103 सहायक मतदान केन्द्र बनाए जा रहे हैं। इसमें इंदौर के राऊ विधानसभा में सर्वाधिक 27 सहायक मतदान केन्द्र बनाए जा रहे हैं जो प्रदेश में सबसे अधिक हैं।इसी तरह इंदौर के क्षेत्र क्र. 5 में 23 सहायक केन्द्र बनाए गए हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में बनाए गए सहायक मतदान केन्द्रों में देवास, उज्जैन, जबलपुर, कटनी, मुरैना भी शामिल हैं। भोपाल की एक विधानसभा में मात्र 5 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। दूसरी ओर विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर में पहली बार 3- आर के तहत मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था की जा रही है।एक बार फिर  निगम आयुक्त ने मतदान केन्द्रों को लेकर दौरा किया और मतदान केन्द्र को जीरो वेस्ट केन्द्र बनाने के भी निर्देश जारी किए। मतदान केन्द्र पर साज-सज्जा के साथ सेल्फी पाइंट और वूडन रैलिंग लगाए जाने के अलावा बैठने की व्यवस्था भी मतदाताओं के लिए की जा रही हैं उल्लेखनीय है कि पहले बुजुर्ग मतदाताओं से घर से ही मतदान कराए जाने को लेकर भी तैयारी की गई थी। बाद में इस मामले में हर बूथ से सक्षम लोगों को बाहर करते हुए इनकी संख्या बेहद कम कर दी गई है। जिनसे घर से ही मतदान कराया जाना है।