गिरफ्त से दूर पेट्रोल बम फेंकने वाला दूसरा बदमाश -रात में पकड़ाए बदमाश को भेजा गया जेल

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) शराब दुकान पर पेट्रोल बम फेंकने वाला दूसरा बदमाश रविवार रात तक पुलिस की गिरफ्त से दूर बना हुआ था। शनिवार रात पकड़ाए एक बदमाश को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया था। जहां से जेल भेजा गया है।कोतवाली थाना क्षेत्र के कोयला फाटक स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर गुरूवार रात 2 युवको ने पेट्रोल बम फेंककर धमाका किया था। पुलिस ने मामले में दुकान के सेल्समेन अरूण यादव की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों बदमाशों की पहचान सीसीटीवी कैमरों से सामने आये फुटेज के आधार पर विपिन उर्फ भैया पिता हरनामसिंह  परिहार निवासी सुदामानगर और राहुल पिता गोविंद नानेरिया संख्याराजे प्रसूतिगृह के पीछे रहने वाले के रूप में की थी। शनिवार शाम तक दोनों की गिरफ्तारी नहीं होने पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। देर रात पुलिस ने विपिन को सुदामानगर की चाल से हिरासत में ले लिया था। जिससे पूछताछ में सामने आया कि वह गुरूवार रात शराब लेने गये थे। जहां महंगी शराब देने पर विवाद हुआ था, दुकान के कर्मचारियों ने मारपीट की थी, जिसके बाद दोनों चले गये थे। कुछ देर बाद राहुल पेट्रोल से भरी बोतल लेकर आया और दोनों ने साथ आकर पेट्रोल बम फेंक दिया। विपिन का कहना था कि मारपीट से राहुल को काफी ठेस पहुंची थी, उसने ही पेट्रोल बम फेंकने की योजना बनाई थी। एसआई सलमान कुरैशी ने बताया कि दोनों बदमाश हिस्ट्रीशिटर है, जिनके खिलाफ देवासगेट थाने में प्रकरण दर्ज है। विपिन को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है, संभावना है कि वह शहर से बाहर भाग निकला है, लेकिन एक टीम उसकी लोकेशन का पता लगा रही है। जल्द वह भी गिरफ्त में होगा।