खाद की कालाबाजारी की शिकायत दर्ज करने हेतु जिला कंट्रोलरूम स्थापित किया गया

उज्जैन। जिले मैं इस रबी सीजन मैं 4 लाख 75 हजार हेक्टेयर मैं गेहूं चना और अन्य फसल बोई गई है। इसको लेकर किसानो को यूरिया और अन्य खाद की आवश्यकता होती है। इस दौरान व्यापारियों द्वारा खाद का सोर्टेज बता कर कालाबाजारी की जाती है। कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार जिले में खाद की कालाबाजारी की शिकायत दर्ज किये जाने हेतु जिला कंट्रोलरूम की स्थापना कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेक के कक्ष में की गई है। कंट्रोलरूम का दूरभाष क्रमांक- 0734-2513512 है।

कंट्रोलरूम रविवार 5 नवम्बर से प्रतिदिन 24 घंटे क्रियाशील होकर आगामी 30 नवम्बर तक प्रभावशील रहेगा। कंट्रोलरूम प्रभारी माधव प्रसाद मोंगरे अधीक्षक भू-अभिलेख तथा नोडल अधिकारी आर.पी.एस. नायक, उप संचालक कृषि होंगे। कंट्रोलरूम में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी प्रकार की खाद संबंधि शिकायत प्राप्त होने पर उपलब्ध पंजी में दिनांक एवं समय की जानकारी सहित दर्ज कराएंगे। और इसकी सूचना तत्काल संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को पंजी में दर्ज दूरभाष नंबरों पर अवगत कराएंगे। उपसंचालक कृषि आर पी एस नायक ने बताया की जिले मैं खाद की कोई कमी नही है। यूरिया के साथ ही लिक्विड यूरिया भी आ रहा है। किसान उसका उपयोग कर सकते है। किसान अत्यधिक मात्रा मैं यूरिया नही उपयोग करे केवल विज्ञानिको द्वारा अनुसंसित मात्रा मैं ही खाद का उपयोग करे।