सेवानिवृत्ति जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ओ.पी.एस. रघुवंशी ने कहा- प्रतिभाओं ने यह सिद्ध किया की आने वाला भविष्य गौरवशाली रहेगा

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) प्रेमछाया परिसर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में राजपूत समाज का 30 वॉं दशहरा मिलन समारोह में राजपूत समाज की प्रतिभाओं को क्षत्रिय राजपूत गौरव अवार्ड 2023 से तथा वरिष्ठ समाजसेवियों का शॉल श्रीफल,मालाओं से स्वागत कर अभिनन्दन राष्ट्रीय महामंत्री श्री अनिलसिंह चंदेल जी की अध्यक्षता में तथा श्री अजयसिंह तोमर-रीजनल हेड सेंल एण्ड मॉर्टगेज आईसीआईसीआई बैंक तथा सेवानिवृत्ति जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ओ.पी.एस. रघुवंशी जी के आतिथ्य में सम्मानित किया गया।इस अवसर पर श्री रघुवंशी जी ने कहाकि प्रतिभाओं ने यह सिद्ध किया कि राजपूत समाज का आने वाला भविष्य शौरवशाली रहेगा तथा श्री तोमर जी ने कहाकि वरिष्ठजनों के सम्मान से आनेवाली पीढ़ी को सेवाकी प्रेरणा मिलती है । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट ने किया । स्वागत उदबोधन जिलाध्यक्ष-द्रुपदसिंह पंवार ने दिया , आभार-दिलीपसिंह चौहान ने माना , विक्रम अवार्ड विजेता-राजवीरसिंह पंवार ने कहाकि खेल विद्यार्थियों के जीवन में बहुत उपयोगी है । इस अवसर पर राष्ट्रपति पदक प्राप्तकर्ता सुपियारसिंह तोमर जी कख शॉल,श्रीफल तथा अभिनन्दन पत्र भेंट कर अभिनन्दन किया ।अवसर पर शहर अध्यक्ष- राजेन्द्रसिंह राठौड़,युवावींग के शहर अध्यक्ष-आनंदसिंह खींची तथा संगठन के पदाधिकारी सर्वश्री मलखानसिंह दीक्षित, अनिलसिंह राजपूत, राजेशसिंह दीक्षित, अर्जुनसिंह सिकरवार, भारतसिंह राठौड़, शक्तिसिंह बेस, मोहनसिंह सोलंकी, मनोजसिंह तंवर, इन्दरसिंह जादौन, भंवरसिंह बेस, राजेन्द्रसिंह दिखित, राघवेन्द्रसिंह भदौरिया, प्रदीपसिंह तोमर, सुरेशसिंह कुशवाह आदि विशेष रुप से उपस्थित थे ।