30 तक कर सकेंगे आवेदन, अगली क्लास में प्रमोट की तारीख बढ़ी

दैनिक अवंतिका(इंदौर) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणामों में देरी के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने अगली क्लास में प्रमोट किए जाने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब इसके लिए 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। परीक्षा परिणाम आने के 30 दिनों के अंदर अगली कक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश लेना होता है। एकेडमी कैलेंडर के हिसाब से 30 अक्टूबर को प्रमोट करने की आखिरी तारीख थी। डीएवीवी सहित दूसरे विश्व विद्यालयों के परिणाम आने में देरी हो गई है। इसी के चलते विद्यार्थी प्रवेश नहीं ले पाए हैं। अंतिम तिथि के जाने के बाद में कई विद्यार्थी विवि अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे। इसके बाद तारीखें बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग को भी पत्र लिखा गया है। इसके बाद में उच्च शिक्षा विभाग ने तारीख एक माह के लिए आगे बढ़ा दी है। अब 30 नवंबर तक सेकंड और थर्ड ईयर में प्रमोशन के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। विद्यार्थी पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं