आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी के लिए सहायता। डीएवीवी में 20 नवंबर के बाद कर सकेंगे आवेदन

इंदौर। डीएवीवी में विद्याथियों को मिलने वाली आर्थिक सहायता के आवेदन इस माह भराए जाएंगे। यह आर्थिक सहायता उन विद्यार्थियों को दी जाएगी, जो कमजोर एवं दिव्यांग हैं। साथ ही विवि ने विद्यार्थियों को मिलने वाली आर्थिक सहायता की राशि भी बढ़ा दी है। साथ ही अब विद्यार्थियों को हर साल विवि मदद करेगा। पहले यह राशि उन विद्यार्थियों को दी जाती थी, जिनके माता-पिता की मृत्यु होने पर या परिवार की कमजोर स्थिति होने पर पाठ्यक्रम के दौरान एक बार सहायता राशि खातों में जमा करवाई जाती थी । इस बार विवि ने नई पहल करते हुए समिति द्वारा तय राशि हर साल विद्यार्थियों के खातों में डाली जाएगी। इसके लिए कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि वे विद्यार्थियों से आवेदन कर सकें। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को दस हजार की सहायता राशि दी जाती है। इस संबंध में छात्र कल्याण संघ से इस प्रस्ताव को कार्यपरिषद में रखा था, जिस पर सभी सदस्यों से सहमति के बाद यूजी एवं पीजी पाठ्यक्रम पूरा करने तक यह राशि दी जाएगी। आर्थिक सहायता के लिए हर साल लगभग 300 से अधिक आवेदन आते हैं। विवि लगभग 30 लाख रुपए आर्थिक सहायता के रूप में विद्यार्थियों को देता है।आवेदन करने के लिए यह है नियम -आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए कुछ नियम भी तय किए गए हैं, जिसके अनुसार किसी वर्ष फेल होने पर विद्यार्थियों को राशि नहीं मिलेगी। ऐसी स्थिति में योजना से विद्यार्थी का नाम काटा जाएगा। साथ ही आवेदन करने के बाद विद्यार्थियों के फॉर्म का सत्यापन होगा। इसके लिए समिति बनाएंगे। वे दस्तावेजों की जांच करेंगे। उसके बाद ही विद्यार्थियों को राशि मिलेगी। दिव्यांग और दुर्घटना सहायता राशि में मामूली वृद्धि की जाएगी। इनका कहना है -छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ. एलके त्रिपाठी ने बताया कि 2023-24 सत्र से यह व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके लिए विद्यार्थियों से 20 नवंबर बाद आवेदन बुलाए जाएंगे