दिवाली के बाद मंडी मै सोयाबीन की आवक बड़ने की उम्मीद….किसान भाव  में बढोतरी का कर रहे इन्तजार… 

उज्जैन । सोयाबीन का सीजन शुरू हुए करीब डेढ़ माह हो गया है लेकिन आवक 12 से 15 हजार बोरी पर ही स्थिर है। जबकि दीपावली पर्व के चलते आवक में इजाफा हो जाना था। किसानों का कहना है कि बीज की सोयाबीन के भाव को छोड़ दें तो सामान्य क्वालिटी की सोयाबीन 4500 से 4800 रुपये क्विंटल बिक रही है।

यह लागत से भी कम है।  व्यापारियों के अनुसार केंद्र सरकार का तेल आयात का फैसला सोयाबीन की तेजी में बाधक बना हुआ है। ऐसे में प्लांट वालों ने खरीदी भाव कम कर रखे हैं। बीज वाला सोयाबीन 6300 रुपये क्विंटल बिकने लगा है। जल्द ही दिवाली के बाद भाव बढ़ते ही किसान मंडी मै सोयाबीन लाने लगेगा।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी