35 करोड रुपए के प्रस्ताव को मैंने ठुकरा दिया। कांग्रेस पार्टी और बड़नगर की जनता के विश्वास को तोड़ नहीं सकता था – मुरली मोरवाल
दैनिक अवंतिका(बड़नगर) 15 सालों के बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी जिसको भारतीय जनता पार्टी और शिवराज ने खरीद फरोख्त करके गिरा दिया। जब विधायकों की मंडी लगी थी तब मुझे भी 35 से 50 करोड रुपए का प्रस्ताव दिया गया किंतु बड़नगर की जनता का विश्वास दुनिया की किसी भी मंडी में बिकाऊ नहीं है और मुझे इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा मेरे परिवार को भी परेशान किया गया लेकिन न में झुका ना दबा और ना जनविकास के मुद्दों पर पीछे हटा। ग्रामीणजन अगर मेरे पास थाने की या अन्य प्रशासनिक कार्यालय की शिकायत लेकर आते और कहते कि उनका काम नहीं हो रहा है बदले में रिश्वत मांगी जा रही है तो मैं स्वयं जाकर संबंधित लोगों से चर्चा करता था। जनता की समस्याओं को लेकर बड़नगर ओर इंगोरिया थाने का घंटो तक घेराव कर चुका हूं आज भी मेरा मानना है कि जनता जनार्दन होती है और इसी के विश्वास से हम विधानसभा तक पहुंचते हैं। अगर हम जनता की समस्याओं का समाधान ही नहीं कर पाए तो जनप्रतिनिधि किस बात के। यह बात ग्राम बरगाड़ी, जाफला, बरडिया, उबराड़िया, आजंदा, लिखोदा, खण्डवासुरा, सारोला, धतुरिया, मुंडला में शनिवार को विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मुरली मोरवाल ने जनसंपर्क के दौरान आम जन से चर्चा करते हुए कही। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गजेन्द्र यादव, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष मोहनसिंह पलदुना, रामलाल माली, बद्रीलाल आचार्य, मनोहरलाल शर्मा, उदयलाल जादम, रामेश्वर यादव, हुकमचंद सरपंच, मिटठुलाल, अशोक सिर्वी, गजेन्द्र सेन, सुरेश पटेल, अमरसिंह हाड़ा आदि मौजूद थे। जानकारी अश्विन यादव ने दी।