आयुक्त ने किया सोमतीर्थ कुण्ड एवं रामघाट का निरीक्षण

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) आगामी 13 नवम्बर सोमवार को सोमवती अमावस्या पर्व स्नान को दृष्टि रखते हुए निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा शनिवार को सोमतीर्थ कुण्ड एवं रामघाट क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा सोमतीर्थ का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया कि घाट पर पूरे समय सफाई अमला उपस्थित रहकर घाट की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेगा साथ ही पर्व स्नान से पूर्व घाट पर सफाई व्यवस्था करवाई जाकर रंगाई पुताई के कार्य करवा लिए जाए, एवं घाट पर चेंजिंग रूम, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल हेतु टेंकर, चलित शौचालय इत्यादी आवश्यक व्यवस्था की जाए। पीएचई विभाग के कार्यपालन यांत्रिक श्री एन.के. भास्कर द्वारा निरीक्षण के दौरान आयुक्त को जानकारी देते हुए बताया गया कि सोमवती अमावस्या पर्व स्नान को दृष्टिगत रखते हुए नर्मदा का पानी त्रिवेणी नागफनी से क्षिप्रा में छोड़ा जाएगा जिसे श्रद्धालु साफ एवं स्वच्छ जल से स्नान कर सकेंगे।