सुख, समृद्धि, सौभाग्य की कामना के साथ करें महालक्ष्मी पूजन

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) आज 12 नवंबर रविवार को अमावस्या तिथि दोपहर 2.45 से प्रारंभ होकर सोमवार 13 नवंबर को दोपहर 2.58 तक रहेगी। दीपावली पर महालक्ष्मी पूजन रात्री में होता है और सोमवार को अमावस्या तिथि दोपहर तक ही है इसीलिए रविवार को दीपावली पर्व मनाना शास्त्र सम्मत है। स्वाति नक्षत्र और आयुष्यमान योग से दिन की शुरूआत होगी। सौभाग्य योग के साथ शुक्र, बुध व चंद्र की होरा से यह दिन और भी खास और विशेष बन रहा है। इसी योग में सभी लोग महालक्ष्मी का पूजन करेंगे, जो संपूर्ण विश्व के लिए शुभ और कल्याणकारी रहेगा। पारंपरिक ज्योर्तिविद पं चंदन श्यामनारायण व्यास ने बताया कि महालक्ष्मी पूजन के महा मुहूर्त सांय 05.56 से 07.20 तक अति विशेष व सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है, जो सभी जगह पूजन के लिए उपयुक्त है।