भगवान महावीर स्वामी का 2550 व मोक्ष कल्याणक दिवस पर निर्वाण लाडू समर्पित किए गए
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) श्री महावीर तपोभूमि प्रणेता आचार्य गुरुदेव श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के आशीर्वाद से श्री महावीर तपोभूमि पर सर्वप्रथम निर्वाण लाडू समर्पित किए गए कार्यक्रम सुबह 6:00 बजे से ही प्रारंभ हुआ समाज सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी का 2550 व मोक्ष कल्याणक महोत्सव इस वर्ष मनाया जाएगा जिसमें पूरे वर्ष अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे आज मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर इन कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत हो चुकी है जिसमें सर्वप्रथम भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण लाडू समर्पित किए गए पद पक्ष पश्चात विशेष पूजा अर्चना कर भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया गया निर्वाण लाडू समर्पित करने का सौभाग्य डॉक्टर वि. के रावत चंद रावत, शांति धारा तपोभूमि ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अशोक रंजन जैन चायवाला, प्रथम कलश ऋषभ कुमार विशाल कोटडिया को प्राप्त हुआ एवं चार कलश में प्रथम कलश ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील जैन ट्रांसपोर्ट,सचिव धर्मेंद्र सेठी, कार्यकारीअध्यक्ष दिनेश जैन सुपर फार्मा एवं के.सी. जैन को प्राप्त हुआ सुगंधित कलश करने का सौभाग्य सौरभ कासलीवाल को प्राप्त हुआ तत्पश्चात कई लोगों ने भगवान महावीर स्वामी के अभिषेक किया भगवान महावीर स्वामी का 2550 व मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष में विशेष पूजा एवं आरती की गईकार्यक्रम पश्चात सभी ने एक दूसरे को मोक्ष कल्याणक एवं नए वर्ष की बधाई दी एवं सभी का स्वल्पाहार आयोजित हुआ कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री महावीर तपोभूमि ट्रस्ट, तपोभूमि परिवार, प्रज्ञा कला मंच, प्रज्ञा पुष्प मंच, प्रज्ञा बाल मंच ,प्रज्ञा युवा मंच एवं संपूर्ण समाज एवं अन्य जगहों से कई लोग श्री महावीर तपोभूमि पर निर्माण लाडू महोत्सव के इस कार्यक्रम में पहुंचे इसी प्रकार दर्शन गिरी तीर्थ ताजपुर चौपाटी मक्सी रोड पर एवं सभी मंदिरों में निर्वाण लाडू समर्पित किए गए