रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर का शृंगार, श्रद्धालुओं के दिए नोट, सोने-चांदी के आभूषणों से सजा मंदिर
दैनिक अवंतिका(रतलाम) महालक्ष्मी मंदिर में भक्त अपनी इच्छा से नगदी, सोने-चांदी के जेवर, सिल्ली सहित हीरे-मोती आदि सामग्री शृंगार के लिए देते हैं। इस सामग्री से होने वाले विशेष शृंगार को लेकर मंदिर देश भर में विख्यात है। देश भर में विख्यात है रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर का शृंगार, दिवाली में श्रद्धालुओं के दिए नोट, सोने-चांदी के आभूषणों से सजावट श्रद्दालुओं द्वारा दिए गए नोट, सोने-चांदी के आभूषणों से की विशेष सजावट-भाई दूज तक श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन। नोट व सोने चांदी के आभूषणों से पूरे मंदिर को सजाया गया है इस सजावट को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बताया जाता है कि 200 करोड़ से मंदिर को सजाया गया है।