गुर्जर समाज की अनुठी परंपरा दीपावली की अमावस्या पर होता है पितरों का तर्पण
दैनिक अवंतिका(मक्सी) पुरे मालवा क्षेत्र में गुर्जर समाज की अनुठी परंपरा है। की वह दीपावली की अमावस्या को सामूहिक रूप से पितरों का तर्पण करते हैं। सभी समाजजन एक जगह इकट्ठे होकर हाथ में पूजा की थाली खीर पूडी नेवेध आदी लेकर तालाब सरोवर जहां पर भी पानी होता है। वहां जाकर पितरों के निमित्त सभी समाज जन मिलकर धूप दीप देकर एक कतार मे खड़े होकर ओझी झाड़ा की बेल हाथों में लेकर खीर, नेवेध ओर पुडी हाथो में पकड़ कर एक साथ सभी झुक कर पानी में छोड़ते हैं। इस प्रकार की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। और सभी मिलकर इसका निर्वाहन करते हैं। साल भर में कीए जाने अनजाने में गलतियां एवं अपराधों की क्षमा मांगते हैं। ऐसा करने से पित्र देव प्रसन्न होते हैं। एवं सभी को आशीर्वाद देते हैं। इस प्रकार की मान्यता सदियों से चली आ रही है।