घेराबंदी कर पकड़ा तो मिली चरस पुलिस को देख भाग रहा था पैरोल पर आया बंदी

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) परिवार से मिलने और दीपावली मनाने पैरोल पर आया बंदी मादक पदार्थ चरस के साथ पुलिस की गिरफ्त में आया है। चैकिंग के दौरान उसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया था। सोमवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस ने एक दिन की रिमांड पर लिया है।नीलगंगा थाना प्रभारी विवेक कनोडिया ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। टीम में एसआई यादवेन्द्र परिहार, प्रधान आरक्षक मंगल टेगौर, राहुल कुशवाह, कपिल राठौर संदिग्धों को रोक पूछताछ कर रहे थे। उसी दौरान कवेलू कारखाने के पास शराब दुकान के पीछे एक युवक ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, उसके हाथ में थैली थी, प्रधान आरक्षको ने पीछा कर उसकी घेराबंदी की और कुछ दूरी की भगाम-भाग के बाद उसे पकड़ लिया गया। थैली की तलाशी लेने पर उसमें चरस भरी होना सामने आई। युवक को थाने लाया गया, जहां सामने आया कि उसमें पास ढाई सौ ग्राम के करीब चरस 2 लाख 50 हजार रूपये कीमत की है। मामले में मादक पदार्थ के संबंध में हिरासत में आये आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विजय पिता राजेन्द्र नागवंशी, निवासी शास्त्रीनगर होना बताया। उसका अपराधिक रिकार्ड खंगालने पर सामने आया कि उसे वर्ष 2015 में हत्या का दोषी करार दिया गया है, वह आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है। 2 नवबंर को उसे 15 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया था। 16 नवबंर को उसे जेल लौटना था, इस बीच वह मादक पदार्थ की तस्करी का काम करने लगा। पूछताछ में उसने नागझिरी क्षेत्र से एक युवक द्वारा मादक पदार्थ लेना कबूल किया है। एसआई यादवेन्द्र परिहार ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर 15 नवबंर तक रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ कर मादक पदार्थ देने वाले की तलाश में एक टीम रवाना की गई है। उसे जल्द हिरासत में लिया जाएगा, संभावना है कि दूसरे आरोपी के गिरफ्त में आने पर उससे भी मादक पदार्थ बरामद हो सकता है और अन्य लोगों की जानकारी सामने आ सकती है।