पर्यटन विकास निगम की पहल पर 22 करोड़ की लागत से होगा लालबाग का जीर्णोध्दार
दैनिक अवंतिका (इंदौर) मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम महानगर की एतिहासिक विरासत लालबाग को सजाने-संवारने की तैयारी कर रहा है। लालबाग के जीर्णोध्दार के लिए वह 22 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और संभवत अगले माह में इसका काम भी शुरू हो सकता है। प्रोजेक्ट के तहत, गार्डन काम्प्लेक्स का उन्नयन भी किया जाएगा। पर्यटन विकास निगम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक भोपाल स्थित कार्यालय में लालबाग के जीर्णोध्दार के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। टेंडर भी हो चुके हैं और अगले माह काम भी शुरू कर दिया जाएगा। जिस निर्माण एजेंसी को ठेका मिलेगा, उसे यह काम 18 माह में पूरा करना होगा। अधिकारियों के अनुसार, लालबाग के जीर्णोध्दार के लिए कई सालों से प्रयास चल रहे हैं। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने की वजह से इस काम के शुरू होने में कुछ देरी हो गई । अब जबकि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तो दिसंबर अंत तक काम शुरू हो जाएगा।विभिन्न विकास कार्यों को दिया जाएगा अंजाम मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा लालबाग में जहां पाथ-वे सुधारेगा, वहीं पर्यटकों के बैठने के लिए बेंचे भी लगाएगा। इसी प्रकार, पर्यटको के लिए पेयजल, सामान रखने के लिए लाकर, वाश रूम जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मुहैय्या कराई जाएंगी। इसके अलावा, गार्डन काम्प्लेक्स का उन्नयन भी किया जाएगा।