डीजल चोर गिरफ्तार.. इको कार में ले जा रहे 250 लीटर डीजल जब्त… दो आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन। सोमवार रात करीब 2:00 बजे के करीब टैंकर से डीजल चोरी होने की शिकायत थाना उन्हेल में फरियादी द्वारा दर्ज कराई गई और बताया गया कि रात्रि करीबन 2:00 बजे उसके टैंकर क्रमांक एमपी 13 एच 1036 में से कोई अज्ञात व्यक्ति डीजल टैंक का ताला तोड़कर डीजल चुरा कर ले गए हैं । शिकायत पर थाना उन्हेल ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और रात्रि गस्त के दौरान सख्त चेकिंग अभियान चलाया । यहां आते-जाते वाहनों की भी तलाशी ली गई इस दौरान नागदा उन्हेल रोड के पास चार पहिया वाहन इको कार रोका गया । कार में दो बैठे युवक संदिग्ध पाए जाने पर पूछताछ कर कर की तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान कार में से ढाई सौ लीटर डीजल पुलिस ने बरामद किया इसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को थाने ले कर आई यह सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने वारदात करना कबुली ।
बताया जा रहा हे की दिनांक 14.11.23 को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि रात्रि करीबन 2:00 बजे उसके टैंकर क्रमांक एमपी 13 एच 1036 में से कोई अज्ञात व्यक्ति डीजल टैंक का ताला तोड़कर डीजल चुरा कर ले गए हैं उक्त रिपोर्ट पर से थाना उन्हेल पर अपराध क्रमांक 395/23 धारा 379 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
उक्त रिपोर्ट पर से सघनता से रात्रि गश्त के दौरान आरोपीयो की तलाश की गई तभी मधुबन ढाबा खजुरिया खाल उन्हेल नागदा रोड के पास में दो संदिग्धों को रोककर पूछताछ की गई व उनके चार पहिया वाहन (इको कार) की तलाशी लेते करीबन 250 लीटर डीजल पाया सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा टैंकर क्रमांक एमपी 13 एच 1036 में से डीजल चोरी करना बताया। उक्त डीजल एवं घटना में प्रयुक्त इको कार व एक पाइप जप्त किया गया एवं अरोपीगण से अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ जारी है।