कर्ज से परेशान युवक लगा रहा था फांसी -आरक्षक ने मौके पर पहुंच बचाई जान

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) कर्ज से परेशान हो चुका युवक फांसी लगा रहा था। आरक्षक को खबर मिली तो मौके पर पहुंचा और दरवजा तोड़ युवक को फंदा गले में डालने से पहले नीचे उतार लिया।बुधवार दोपहर पंवासा मल्टी में रहने वाला लखन नामक युवक दरवाजा बंद कर पंखे से रस्सी बांध रहा था। वह फांसी लगाने की फिराक में था, उसी दौरान आसपास के लोगों ने उसे खिड़की से देख लिया। मामले की सूचना पंवासा थाना पुलिस को दी गई। आरक्षक कालीचरण सोलंकी तत्काल मौके पर पहुंच गया। उसने पहले युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा बंद होने पर लखन ने फंदा गले में डाल लिया। आरक्षक ने आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा और फंदे से युवक को तत्काल नीचे उतार लिया। आरक्षक कालीचरण के अनुसार मौत को गले लगाने का प्रयास कर रहे युवक से पूछताछ में सामने आया कि वह मजदूरी करता है और कर्ज से परेशान हो चुका है। जिसके चलते अब जीना नहीं चाहता है। आरक्षक ने उसे समझाया और मजदूरी के लिये जा चुकी पत्नी को सूचना देकर बुलाया। पत्नी के आने पर उसे भी समझाईश दी गई। जिसके बाद युवक ने जान देने का इरादा छोड़ दिया। पंवासा मल्टी के रहने वालों का कहना था कि अगर समय पर पुलिस नहीं आती तो लखन अपनी जान दे चुका होता।