आतिशबाजी से जगमगा उठा टॉवर चौक…..
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) क्रिकेट वल्र्डकप के सेमीफायनल मैच में भारत की न्यूजीलैंड पर हुई जीत के साथ भारत के फायनल मैच में प्रवेश करने की खुशी में बुधवार रात आतिशबाजी से टॉवर चौक जगमगा उठा। पूरे शहर में पटाखों की गंूज सुनाई देने लगी। युवा हाथों में तिरंगा लेकर सड़को पर निकल आये। बुधवार को मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में वल्र्डकप का पहला सेमीफायनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। जिसमें भारत ने पहले खेलते हुए 397 रनों का पहाड़ विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों की बदलौत खड़ा किया था। भारत को मैच में तेज शुरूआत कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन और शुभमन गिल ने 80 रनों की नाबाद पारी खेलकर दिलाई थी। न्यूजीलैंड की टीम डैरेल मिचेन के 134 रनों ेक बाद बावजूद 70 रनों से मैच हार गई। अब 19 नवबंर को फायनल में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रिका से होगा या आस्टे्रलिया से इसका फैसला आज होने वाले मैच के बाद होगा। इससे पहले धार्मिक नगरी उज्जैन के साथ देशभर में भारत के फायनल में पहुंचने का जश्न दूसरी दीपावली के रूप में मनाया गया।