लोहे का पुल क्षेत्र में चली गोली
उज्जैन। लोहे का पुल क्षेत्र में रात 8.30 बजे गोली चलने की आवाज से सनसनी फैल गई। लोगों ने देखा तो एक युवक लहूलुहान पड़ा था। पिस्टल सड़क पर पड़ी थी। घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से इंदौर रैफर किया गया है।
महाकाल क्षेत्र के दयाल गेस्ट हाऊस के सामने दरगाह के पास से कुछ लोग इम्तियाज उर्फ इंतु पिता मोहम्मद रफीक 38 निवासी वजीर पार्क को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उसके पेट में गोली लगी थी और सिर से खून बह रहा था। गोली चलने की जानकारी लगने पर सीएसपी पल्लवी शुक्ला जिला अस्पताल पहुंच गई थी। टीआई मुनेन्द्र गौतम घटना स्थल के बाद टीम के साथ पहुंचे।