खजराना के एक प्राइवेट स्कूल के मतदान केंद्र में अनोखा दृश्य। कर्मचारियों को होना पड़ा अव्यवस्थाओं का होना पड़ा शिकार

दैनिक अवंतिका(इंदौर) लोकतंत्र के सबसे बड़े महायज्ञ में आज आम जनता द्वारा ज्यादा से ज्यादा मतदान की आहुतियां दी जाएगी। इसी के चलते पिछले कई महीनो से मतदान केंद्रों पर होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी की जा रही थी। खजराना क्षेत्र के एमजीएन पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल को भी मतदान केंद्र निर्वाचन आयोग द्वारा बनाया गया है। मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी सेक्टर ऑफिसर के साथ वहां की व्यवस्थाओं को मेंटेन करने के लिए नगर निगम को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंप गई थी। इस मतदान केंद्र पर जैसे ही मतदानकर्मी पहुंचे तो वह उक्त केंद्र की अवस्थाओं को देखकर आश्चर्यचकित हो गए। सेक्टर ऑफिसर की लापरवाही की बसे है केंद्र में ना तो किसी प्रकार की कोई लाइट की व्यवस्था मिली और ना ही पंखे व अन्य सामग्री उपलब्ध हो पाई।इस बूथ पर 6000 से भी ज्यादा लोगों को मतदान करने की सुविधा दी गई है ,परंतु व्यवस्थाएं इतने निम्न स्तर की दी गई जिससे कि कर्मचारी भी परेशान हो गए।पुरानी और बदबूदार कनात लगाकर वोटिंग करने की व्यवस्था इस मतदान केंद्र पर की गई है। इस पूरे मामले में नगर निगम की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है,क्योंकि मतदान केंद्रों पर बिजली पानी व अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी इसी विभाग को सौंप गई थी।नगर निगम के जोनल अधिकारी की लापरवाही इस पूरे मामले में सामने आई है हमने तुरंत ही निर्देशित किया है कि मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुधर जाए वही मतदाताओं के आने जाने की सुविधाओं में भी परिवर्तन किया जा रहा है।इस भूत को लेकर माननीय कलेक्टर महोदय से भी पूर्व में चर्चा की गई थी ,परंतु अन्य मतदान केंद्र की दूरी होने पर इस तरह की व्यवस्था लागू की गई थी।