इंदौर में संपन्न हुई मतदान सामग्री वितरण की प्रक्रिया..कलेक्टर के मार्गदर्शन में की गई चाकचौबंद व्यवस्था
दैनिक अवंतिका(इंदौर) 17 नवम्बर को प्रदेश के साथ इंदौर जिले की 9 विधानसभाओं में मतदान होना है, इसको लेकर निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर के मार्गदर्शन में चाकचौबंद व्यवस्था की गई। जिसमे निगम और प्रशासन के अधिकारी चाकचौबंद व्यवस्था में लगे थे।दरअसल, मतदान सामग्री वितरण के लिए नेहरू स्टेडियम को 9 विधानसभाओं के लिए नवरंगी बनाया गया है, जहां अलग-अलग विधानसभाओं के कलर कोड के अनुसार मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। जिसमे 2561 मतदान केन्द्र की जिन-जिन की जिम्मेदारी जिस विधानसभा के बूथों पर लगी है, वह मतदान दल नेहरू स्टेडियम सामग्री लेने पहुंच गए थे। सभी मतदान दलों को निर्धारित स्थान से सामग्री दी गई। वही जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी स्वयं वितरण व्यवस्था के दौरान मौजूद रहे और मतदान दलों की हौंसला अफजाई करते रह। वहीं मतदान कर्मियों में इस बार महिलाओं की तादाद ज्यादा देखने को मिली तो वही सभी कर्मियों ने सामग्री वितरण के दौरान की गई व्यवस्थाओं की तारीफ भी की