परिवहन विभाग ने स्कूलों की बसों को अधिग्रहित किया

दैनिक अवंतिका(इंदौर) मतदान प्रक्रिया में जिला प्रशासन के अलावा अन्य विभागों का भी पूरा सहयोग रहता है। परिवहन विभाग भी इस कार्य में अपनी महती भूमिका निभाता है। परिवहन विभाग ने शहर के तमाम स्कूलों से संपर्क करते हुए करीब 700 से अधिक बसों का अधिग्रहण कर लिया है। ये बसें नेहरू स्टेडियम पर खड़ी करवा दी गई हैं। 16 तारीख को मतदान सामग्री वितरण के बाद ये बसें मतदान दलों को लेकर अपने अपने गंतव्य पर जाएंगी।परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिन जिन स्कूलों की बसों को अधिग्रहित किया गया है, उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे बसों को फुल टेंक करवाकर ही चुनाव ड्यूटी के लिए भेजें। मतदान प्रक्रिया के बाद जब ये बसें वापस लौटकर आएंगी तो इसका पेमेंट कर दिया जाएगा। परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस बार यात्री बसों का अधिग्रहण नहीं किया गया है। स्कूलों में अभी दीपावली पर्व का अवकाश चल रहा है, इसलिए सिर्फ स्कूली बसों को ही चुनाव कार्य में लगाया गया है।