इंदौर में स्वास्थ्य विभाग ने भी हर एक बूथ के लिए मेडिकल किट की तैयार
दैनिक अवंतिका(इंदौर) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवम्बर को मतदान होना है। मतदान के दौरान किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए हर स्तर पर व्यवस्था जुटाई गई है। इंदौर में स्वास्थ्य विभाग ने भी हर एक बूथ के लिए मेडिकल किट तैयार की है। सीएचएमओ बीएस सैत्या ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने बूथ लेबल के हिसाब से मेडिकल किट तैयार की है, जिसमें प्रारंभिक उपचार के तौर पर जो जो भी दवाएं या चीजों की अवश्यकता होती है, वो सभी दवाएं दी गई हैं। इसके अलावा सेक्टर मेडिकल ऑफिसर की भी तैनाती कर दी गई है। सैत्या ने बताया कि मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों के आसपास के सभी अस्पताल खुले रहेंगे, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से तत्काल निमटा जा सके।