इंदौर के राऊ में भाजपा,कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े, हालात काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ना पड़े..



इंदौर। इंदौर राऊ विधानसभा में आज रात बड़ा बवाल मच गया। भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने हो गए और नौबत मारपीट तक पहुंच गई।इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। जब पुलिस से हालात काबू में नहीं आए तो आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

मामला जीतू पटवारी के भाई और पूर्व पार्षद पुष्पेंद्र सिंह चौहान के विवाद का बताया जा रहा है। भंवरकुआं क्षेत्र के जीत नगर क्षेत्र में दोनों का विवाद हो गया और विवाद बढ़ने पर दोनों के कार्यकर्ता हाथापाई पर उतर आए। बताया जा रहा है कि जनता के बीच पैसे और गिफ्ट बांटने की बात पर यह विवाद उपजा।
जानकारी लगने पर भाजपा के प्रत्याशी मधु वर्मा और कांग्रेस के कई बड़े नेता भंवरकुआं थाने पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है । पुलिस हालात काबू में करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है वही वरिष्ठ अधिकारी भी पूरे मामले पर निगाहें बनाए हुए हैं।