शास्त्रीनगर में मिली किशोरी, उज्जैन आयेगी हरियाणा पुलिस
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) कुछ दिनों से शास्त्रीनगर में किशोरी एक युवक के साथ लगतार घूमती दिखाई दे रही थी। दोनों बाहरी होना प्रतीत हो रहे थे। रहवासियों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। नीलगंगा पुलिस दोनों को थाने लेकर आई। किशोरी हरियाणा से लापता होना सामने आई है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। किशोरी को लेने आज हरियाणा पुलिस उज्जैन आ सकती है। नीलगंगा थाना एसआई यादवेन्द्र परिहार ने बताया कि शास्त्रीनगर के रहवासियों ने एक किशोरी और युवक को कुछ दिनों से क्षेत्र में संदिग्ध हालत में घूमता देख सूचना दी थी। पुलिस दोनों को पूछताछ के लिये थाने लाई। युवक का नाम रितेश पिता सुंदरलाल 20 वर्ष निवासी ग्राम अटेर तहसील गन्नोर हरियाणा होना सामने आया। किशोरी 15 वर्ष की होकर दहिया कालोनी सेक्टर 23 के पास सोनीपत हरियाणा की रहने वाली है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों हरियाणा से आने के बाद कुछ दिन होटल में ठहरे थे। 2-3 दिन पहले ही शास्त्रीनगर में किराये का मकान लिया था। एसआई परिहार के अनुसार किशोरी के नाबालिग होने पर गंभीरता बतरती गई और हरियाणा पुलिस से संपर्क किया गया। सोनीपत सिटी थाने के एसआई संजय कुमार से संपर्क होने पर उन्होने बताया कि किशोरी के परिजनों ने 7 नवबंर को उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। मामले में अपहरण का प्रकरण दर्ज किया गया है। एसआई संजय कुमार ने शुक्रवार तक किशोरी की दस्तयाबी के लिये उज्जैन आने की बात कही। फिलहाल नीलगंगा पुलिस ने युवक को अपनी कस्टडी में लेकर किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेजा है।