पटनी बाजार में 20 लाख की चोरी बदमाशों के कंधे पर पिट्टू बेग, चेहरे पर बंधा था नकाब -तड़के 4.30 बजे हुई वारदात, पैदल जाते कैमरे में दिखे 2 बदमाश
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) पटनी बाजार में गुरूवार तड़के 4.30 बजे कंधे पर पिट्टू बेग लटका, चेहरे पर नकाब बांध 2 बदमाश एक मकान पर पहुंचे और नकुचा तोड़कर 6.50 लाख रूपये नगद, पांच किलो चांदी के बर्तन और 200 ग्राम सोने के आभूषण चोरी कर आसानी से फरार हो गये। बदमाशों के फुटेज सामने आये है। जो 3.30 बजे पटनी बाजार के मुख्य मार्ग पर भी दिखाई दे रहे है। महाकाल थाना क्षेत्र के पटनी बाजार स्थित कोठारी गली में प्रशांत पिता श्यामसुंदर सोनी और उनके भाई सुदर्शन सोनी का मकान बना हुआ है। दोनों भाई पटनी बाजार में आभूषण का कारोबार करते है। प्रशांत सोनी भाईदूज होने पर परिवार के साथ इंदौर गया ुहुआ था। दिनभर दुकान संभालने के बाद सुदर्शन सोनी कारोबार के 6.50 लाख रूपये देर शाम घर की पलंग पेटी में रखकर ताला लगाने के बाद अपने नये मकान नानाखेड़ा चला गया। गुरूवार दोपहर 12 बजे पडोसी दुकानदार का फोन सुदर्शन सोनी के पास पहुंचा और बताया कि मकान का ताला टूटा हुआ है। सुदर्शन सोनी इंदौर से लौटे भाई प्रशांत सोनी के साथ पटनी बाजार स्थित मकान पर पहुंचे। ताला टूटा और नकुचा उखड़ा हुआ था। अंदर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था, पलंग पेटी खुली हुई थी, जिसमें रखे 6.50 लाख रूपये नगद, पांच किलो चांदी के नये बर्तन और 200 ग्राम सोने के आभूषण जिसमें सोने की रकम, सोने की पाटली, सोने के खेरची रकम चोरी हो चुके थे। 20 लाख से अधिक की चोरी होने पर पुलिस को अवगत कराया गया और घर के पास ही दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। जिसमें दो बदमाश कैद दिखाई दिये। पुलिस ने मामले में सुदर्शन सोनी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।हाथों के ग्लबस, पाने से तोड़ा नकुचावारदात स्थल पर जांच के लिये पहुंची पुलिस ने बदमाशों का पता लगाने के कैमरे देखे थे। जिसमें बदमाश हाथों में ग्लबस पहने दिखाई दिये। उनके पास लोहे का पाना था, जिससे दरवाजे का नकुचा तोड़ा गया। जांच के दौरान गली से पाना बरामद होना सामने आया है। जिस तरह से बदमाशों ने चोरी को अंजाम दिया है, उससे शातिर बदमाश होना सामने आ रहे है।सिर पर टोनी, ठंड से बचने के लिये जैकेटकैमरे में दिखे बदमाशों ने चेहरे पर नकाब बांध रखा था, वहीं सिर पर टोपी लगा रखी थी। ठंड से बचने से एक ने नीले और दूसरे ने क्रीम कलर की जैकेट पहन रखी थी। पैरो में स्पोटर्स शू पहने थे। तड़के 4.30 बजे पटनी बाजार में पहुंचे थे। उससे एक घंटा पहले दोनों 3.30 बजे पटनी बाजार में पैदल आते दिखाई दिये है। सुबह का समय होने पर मार्ग पूरी तरह से सूनसान बना हुआ था। दोनों का हुलिया देख किसी को उनके चोर होने की शंका भी हो सकती थी।