कांग्रेस प्रत्याशी  माया त्रिवेदी ने गड़बड़ी का आरोप लगाया

उज्जैन। विधानसभा मतदान के चलते उत्तर विधानसभा में आगर रोड पर माथुर वैश्य धर्मशाला में एक कांग्रेस के पोलिंग एजेंट को सीआरपीएफ के जवान ने डंडा मार दिया।  इससे नाराज कांग्रेसियों ने हंगामा शुरू कर दिया । सभी कांग्रेसी आगर रोड पर वैश्य मासूम माथुर धर्मशाला के बाहर जुटे हुए हैं आधे घंटे से हंगामा हो रहा है। सुरेश प्रत्याशी माया राजेश त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि इस मतदान केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ 5 साल दूसरी महिलाएं भी हैं जो मतदान को प्रभावित कर रहे हैं एक महिला का वोट पहले ही डाल गया जिसका टेंडर वोट उन्होंने डलवाया जबकि एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। पूरे मामले की  शिकायत उन्होंने एसपी कलेक्टर से की है। 11बजे तक 37% मतदान हुआ है उज्जैन जिले में। प्रतिशत मतदान तराना में अब तक हो चुका है। ट्रेन उत्तर में 23.36 प्रतिशत मतदान हुआ है। उज्जैन दक्षिण में 25.53 मतदान हुआ है। नागदा में 33, महिदपुर में 34% मतदान हुआ है घट्टिया में 35 और बड़नगर में 32% मतदान हुआ है