भाजपा प्रत्याशी के समर्थन मे नोट के बदले वोट का खेल… कांग्रेस ने लगाया आरोप…विधानसभा 1 मे कई वीडियो हुए वायरल मतदान की गोपनीयता हुई भंग..
दैनिक अवंतिका(इंदौर) भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी 1 नंबर विधानसभा मे मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक लगातार आदर्श चुनाव अचार सहिंता का उलंघन कर रहे है। क्षेत्र मे मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए पहले शराब,साड़ी,पायजब,मोबइल के साथ कई घरेलु वस्तु बटाने के प्रयास किये गए जिसमे अधिकांश वार्डो मे यह सफल भी रहे कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला की और से निर्वाचन आयोग को कई बार शिकायत की गयी परन्तु भाजपा प्रत्याशी के समर्थको द्वारा बिना किसी भय के खुले आम अचार सहिंता की धजिया उड़ाई गई और निर्वाचन अयोग “गांधारी” बना रहा कई वार्डो मे कांग्रेस की महिला कार्यकार्यताओं के साथ छेड छाड़ कर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन मे काम न करने को लेकर भी दबाव बनाते हुए धमकिया दी गई । कांग्रेस प्रत्याशी के चरित्र हनन का प्रयास किया गया परन्तु इन सब हथकांडो को अपनाने के बाद भी जब यह मतदाताओं का मन परिवर्तित नहीं कर पाए तो आज मतदान के दिन विधानसभा 1 मे वोट के बदले नोट बाटे गए। उपरोक्त आरोप लगाते हुए कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया एवं कांग्रेस लीगल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट रविन्द्र पाठक ने कहा की भाजपा के प्रत्याशी अपनी दिख रही संभावित हार से पूरी तरह बौखला गए है इनका अब जनता पर से भरोसा उठ गया है और अब यह गुंडों के भरोसे चुनावी मैदान मे मतदाताओं पर हर तरह का दबाव बना रहे है इनके समर्थक मतदाताओं को प्रलोभन मे फंसा कर वोट के बदले नोट बाट रहे है। जो मतदाता इनके प्रलोभन मे नहीं आ रहा है उसे यह गुंडों की साहयता से डरा धमका कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मे मतदान करवाने का दबाव बनवा रहे है। इनके समर्थको द्वारा मतदाताओं को वोट डालते हुए वीडियो बनाने को कहा गया। कई वीडियो भाजपा प्रत्याशी को वोट करते हुए सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे है जो सिधे सिधे मतदान की गोपनीयता को भंग कर रही है और आदर्श अचार सहिंता का उलंघन है। जिसकी शिकायत कांग्रेस द्वारा निर्वाचन कार्यालय मे मय प्रमाण की गई है।