मधुमेह की चपेट में हैं बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक : डॉ. जुल्का कम उम्र में देखने को मिल रही डायबिटीज टाइप बी

दैनिक अवंतिका(इंदौर) मधुमेह रोग पिछले कुछ दशकों में मधुमेह बड़ा स्वास्थ्य जोखिम बनकर उभरा है। बच्चों से लेकर युवा व र वयस्कों से लेकर बुजुर्गों तक सभी उम्र के लोग इस रोग के शिकार पाए जा रहे हैं। पहले मधुमेह टाइप बी जो बढ़ी उम्र में देखने को मिलते थे, वह अब 13 से 15 साल के बच्चों में देखने को मिल न रहा है। इसका दुष्परिणाम यह होता है कि कई बार अंधत्व, लकवा एवं लीवर जैसी समस्या का शिकार हो जाते हैं। यह बात एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. संदीप जुल्का ने बताया कि मधुमेह के प्रति लोगों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य अपनी संस्था मधुमेह चौपाल और केयर सीएचएल हॉस्पिटल्स के संयुक्त तत्वाधान में मधुमेह स्वास्थ्य मेला 19 नवंबर को बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में सुबह 9.30 से शुरू होगा। इसका सीधा प्रसारण भारत के 100 देश के अलावा नेपाल व श्रीलंका में भी होगा । इसके पश्चात विशेषज्ञों द्वारा मधुमेह के दुष्परिणामों और इससे बचाव एवं उपचार की नई विधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।