मतदाता बोला कांग्रेस को दिया वोट, पर्ची निकली भाजपा की -पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर दर्ज हुआ प्रकरण

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) नागदा-खाचरौद विधानसभा मतदान केन्द्र पर उस वक्त मतदान प्रक्रिया को रोकना पड़ गया, जब मतदाता ने बोला कांग्रेस को वोट दिया है, पर्ची भाजपा की निकली।  शिकायत पर वोट टेस्ट किया गया, जिसमें मतदाता की बात गलत होना सामने आई। पीठासीन अधिकारी ने उसके खिलाफ लोक सेवक को झूठी सूचना देने का प्रकरण दर्ज कराया है।शुक्रवार को विधानसभा चुनाव की 230 सीटो पर मतदान किया गया। जिले की सात सीटो पर भी सुबह 7 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। नागदा-खाचरौद सीट पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 212 के मतदान केन्द्र 119 फातिमा हायर सेकेंडरी कांवेंट स्कूल पर दोपहर में कुछ देर के लिये मतदान प्रक्रिया को रोकना पड़ गया। यहां वोट डालने के लिये प्रकाश नगर गली नबंर 2 का रहने वाला गोविंद पिता मोडसिंह सोलंकी 42 वर्ष पहुंचा था। उसने वोट डालने के बाद पीठासीन अधिकारी काजोल राजेन्द्र धबाई म.प्र. ग्रामीण बैंक शाखा उज्जैन दरवाजा को शिकायत दर्ज कराई कि वोट कांग्रेस को दिया था, लेकिन पर्ची भाजपा की निकली है। पीठासीन अधिकारी ने शिकायत की संपूर्ण प्रक्रिया का पालन करते हुए मतदान को कुछ देर के लिये रोका और वोट टेस्ट कराया। जिसमें वीवीपीएटी की जांच की गई। जिसमें पाया गया कि मतदाता गोविंद ने जिसे वोट दिया था और जो पर्ची सामने आई वह सही है। मतदाता ने झूठी सूचना दी है। जांच प्रक्रिया पूरी होने पर  मतदान प्रक्रिया को शुरू कराया गया और लोक सेवक को झूठी सूचना देकर भ्रमण फैलाने पर गोविंद सोलंकी की शिकायत पीठासीन अधिकारी द्वारा नागदा पुलिस को दर्ज कराइ्र्र गई। पुलिस ने मामले में मतदाता पर भारतीय दंड विधान की धारा 177 में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मामले में आरोपित मतदाता को 6 माह का कारावास हो सकता है। वहीं सजा के रूप में 1 हजार अर्थदंड का प्रावधान भी है।  जिस पर न्यायालय अपना फैसला देगा।