इंदौर की लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में मूहर्त की नीलामी शुरू…नए सौदे कर व्यापारियों ने की कारोबारी वर्ष की शुरुआत

इंदौर। लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में शनिवार को शुभ मुहूर्त में नए सौदे कर व्यपारियों ने कारोबारी वर्ष की शुरुआत की..श्री अटल दलहन तिलहन व्यापारी संघ ने इस दौरान विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया..छह दिनी दीपावली अवकाश के बाद लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी में मुहूर्त सौदों का शुभारंभ हुआ। मुहूर्त सौदों के लिए सुबह 8. 11 बजे पूजन के बाद मंडी के कामकाज शुरू किए । मुहूर्त सौदे से पहले गणेशजी और महालक्ष्मी का पूजन किया गया।

इस दौरान पूरी मंडी में उत्सवी माहौल रहा। व्यापारी भी मालवी पगड़ी पहनकर रीति रिवाज में शामिल हुए..वहीं मुहूर्त के सौदे में सोयाबीन का भाव 6001 रुपए ,गेहूं का भाव 2858 रुपए और चना भाव 7777 रुपए का बिका।