जर्मनी से 101 संत वाल्मिकी धाम पधारे उमेश नाथ जी ने धार्मिक सामग्री भेंट की

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) जर्मनी के 101 संत श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम पर पधारे। जर्मनी से आए स्वामी विश्वानंद महाराज ने स्वामी सोहन दास जी महाराज और महर्षि वाल्मीकि जी को प्रणाम किया व कमलेश्वर वाल्मीकेश्वर महादेव जी, गोरखनाथ जी धुनी एवं संपूर्ण क्षेत्र के दर्शन किए। इस अवसर पर श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम पीठाधीश्वर संत बाल योगी श्री उमेश नाथ जी महाराज ने उनका आत्मीय अभिनंदन किया। साथ ही महाराज जी के विश्व व्यापी मिशन वैश्विक मिशन भक्ति मार्ग के आंदोलन की प्रशंसा की। इस आंदोलन की वजह से 24 नवंबर को वृंदावन की पवित्र भूमि पर महाराज जी को विश्व गुरु की उपाधि से सम्मानित किया जा रहा है तथा जर्मनी में एक बड़ा म्यूजियम बनाया जा रहा है जिसमें पूरे विश्व के साधु, संतों की बहुमूल्य पूजनीय वस्तुओं को रखा जाएगा। वाल्मीकि धाम से उस संग्रहालय के लिए भगवान महर्षि वाल्मीकि जी की चरण पादुका, शंख माला और वाल्मीकि रामायण तथा वाल्मीकि जी का स्वामी सोहन दास जी, दरबार शाह जी आदि संतों का सामूहिक छायाचित्र भी भेंट किया गया। इस अवसर पर परमहंस स्वामी विश्वानंद जी महाराज सहित 20 देशो से आए सभी संतो को शाल,श्रीफल माला और दक्षिणा सहित जलपान कराया गया।