वारदात से पहले दूर बाइक खड़ी कर पैदल आये थे बदमाश-पटनी बाजार में गुरूवार तड़के दिया था चोरी को अंजाम, जल्द हो सकता है खुलासा

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) सूने मकान में गुरूवार तड़के ताला तोड़कर 20 लाख से अधिक का माल चोरी करने वाले बदमाश जल्द पुलिस की गिरफ्त में आ सकते है। पुलिस बदमाशों की तलाश में 50 से अधिक कैमरे देख चुकी है। जिसमें पैदल आते दिख रहे बदमाश वारदात के बाद दूर खड़ी बाइक पर सवार होकर फरार होना सामने आ रहे है।पटनी बाजार स्थित कोठारी गली में प्रशांत पिता श्यामसुंदर सोनी और उनके भाई सुदर्शन सोनी के मकान में गुरूवार दोपहर  6.50 लाख रूपये नगद, पांच किलो चांदी के बर्तन और 200 ग्राम के लगभग सोना चोरी होना सामने आया था। खाराकुआं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। सोनी परिवार घर के समीप ही आभूषण की दुकान संचालित करता है। जहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने पर 2 बदमाश गुरूवार तड़के 4.30 बजे के लगभग दिखाई दिये थे। जिनका चेहरा नकाब से ढंका हुआ था। वहीं बदमाशों के कंधे पर पिट्टू बेग दिखाई दिया था। बदमाश पैदल आते दिखाई दिये थे। पुलिस ने पटनी बाजार में आसपास लगे कैमरों के फुटेज भी देखे। जिसमें दोनों बदमाश रात 3.30 बजे पटनी बाजार से गुदरी चौराहा की ओर से आते और वारदात के बाद जाते नजर आ गये। इसी आधार पर पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ती गई। अब सामने आया है कि बदमाश वारदात से पहले महाकाल क्षेत्र में बाइक खड़ी कर पैदल आये थे। लाखों का माल उड़ाने के बाद पैदल वहां तक पहुंचे और बाइक पर सवार होकर भाग निकले। पुलिस बदमाशों की बाइक का नम्बर ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। संभावना है कि जल्द दोनों बदमाश हिरासत में होगें। बदमाशों के काफी शातिर और स्थानीय होने का शक भी बना हुआ है। जिसका खुलासा दोनों के गिरफ्त में आने पर होगा। मामले में टीआई अविनाश सेंगर का कहना था कि एक टीम लगातार बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है। 50 से 55 स्थानों पर लगे कैमरों के फुटेज देखे जा चुके है। बदमाशों का पता जल्द लगा लिया जाएगा। पाने से तोड़ा था नकुचा, खोली थी पलंग पेटी गौरतलब हो कि वारदात के बाद सामने आया था कि प्रशांत सोनी भाई दूज होने पर परिवार के साथ इंदौर चले गये थे। उनका भाई सुदर्शन सोनी नानाखेड़ा स्थित मकान पर चला गया था। गुरूवार दोपहर समीप दुकानदार ने ताला टूटा होने की खबर दी थी। लाखों की चोरी का पता चलने पर पुलिस जांच के लिये पहुंची थी। इस दौरान सामने आया था कि बदमाशों ने लोहे के पाने से दरवाजे का नकुचा तोड़ा था। अंदर जानेे के बाद पलंग पेटी खोलकर उसमें रखे चांदी के बर्तन, सोने के आभूषण और 6.50 लाख रूपये नगद चोरी किये थे। पुलिस को मौके से पाना मिला था। बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिये हाथों में ग्ब्लस पहन रखे थे। ठंड से बचने के किये थे इंतजाम सीसीटीवी कैमरों के फुटेज सामने आने के बाद पता चला था कि दोनों बदमाशों ने ठंड से बचने के इंतजाम भी पूरी तरह से कर रखे थे। बदमाशों ने जैकेट पहन रखी थी। सिर पर टोपी लगाए हुए थे। पैरों में स्पोटर्स शू पहनकर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की तरह महाकाल मंदिर की ओर से कंधे पर बेग टांग पटनी बाजार तक वारदात करने पहुंचे थे। महाकाल लोक बनने के बाद से महाकाल मंदिर के आसपस और गोपाल मंदिर तक रातभर श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रहती है। इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया।