शासकीय कर्मियों का कोड चला ओ पी एस-मतदान के दौरान एक –दुसरे को कहते गए कोड वर्ड
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) मतदान की ड्यूटी करने के साथ ही शासकीय कर्मचारियों ने मतदान किया था। डयूटी आर्डर के साथ ही उनसे मतदान करवा लिया गया था। मतदान के दौरान शासकीय कर्मचारियों में ओ पी एस कोड जमकर चला है। कांग्रेस इससे सीधा मतलब सरकार के विरोधी मतदान से निकाल रही है। ओ पी एस कोड का आशय ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर रहा है। कर्मचारियों की मांग पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की रही है।शासकीय कर्मचारी और उनके संगठन लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए मांग करते रहे हैं। इसी पर सरकार का उनसे विरोध रहा है। इसे लेकर कांग्रेस की और से पक्षधर बयान चुनाव के दौरान आए थे। वर्तमान में ऐसे कर्मचारी बहुसंख्यक हैं जो नई स्कीम के तहत भर्ती हुए हैं। इनमें द्वितीय श्रेणी के अधिकारी भी शामिल हैं। इसे लेकर कर्मचारियों में बराबर असंतोष की स्थिति बनी रही है। ऐसे में कांग्रेस की पक्षधरता एवं प्रश्रय के साथ कर्मचारियों ने अपने मतदान में ओ पी एस कोड वर्ड क्यों चलाया यह तो वे ही अच्छी तरह से जानते हैं लेकिन यह जरूर सामने आ रहा है कि सरकार के प्रति उनकी नाराजगी इससे स्पष्ट हुई है। इधर बताया जा रहा है कि मतदान के लिए लगे कर्मचारियों ने जमकर इस बार मतदान किया है। प्रशासनिक जानकारी के अनुसार 6 से 9 नवंबर के प्रशिक्षण में कुल 8028 कर्मियों में से 6006 मतदान कर्मियों ने अपना मतदान किया था।की10 नवंबर को 708 वोटिंग हुई थी। इस तरह से कुल वोटिंग 6714 हुई थी। इसके बाद 11 नवंबर, एवम 13 नवंबर को संबंधित RO के कार्यालय में 11 से 5 तक फैसिलिटेशन सेंटर संचालित किए गए । इन सेंटर पर बचे मतदान कर्मी ,बचे पुलिस कर्मी ,बचे blo,बचे स्वास्थ्य कर्मी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा प्रदत्त सूची अनुसार कंडक्टर,ड्राइवर आदि शामिल हुए थे। शासकीय कर्मचारियों के मतदान को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय की और से सभी विभाग प्रमुखों को भी आगाह किया गया था कि सभी कर्मचारियों से मतदान करवाया जाए। यही नहीं अन्य जिलों से उज्जैन कुल 335 कर्मियों के बैलेट आए थे। इनकी वोटिंग प्रशासनिक संकुल भवन में करवाई गई थी।