चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों को समय पर मिलेगा मानदेय
इंदौर। निर्वाचन में अपनी सेवाएं देने वाले अधिकारी कर्मचारियों को समय पर मतदान देने के लिए कलेक्टर द्वारा पूर्व में ही निर्देशित कर दिया गया था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इलैयाराजा की पहल पर मानदेय के शीघ्र भुगतान की कार्यवाही की गई।
कलेक्टर नेबताया कि 10 हजार 800 लोगों का मानदेय देने का कार्य किया जा चुका है, जो लोग बच गए हैं उन्हें भी शीघ्र ही मानदेय मिल जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों का मानदेय उनका हक है, जो उन्हें समय से मिल जाना चाहिए।