उच्च न्यायालय में आज मतदान….बार के चुनाव अंतिम तैयारियों पर…

हाई कोर्ट एडवोकेट तनुज दीक्षित ने बताया कि निर्वाचन 2023-24 कि सभी महत्पूर्ण तैयारिया पूर्ण हो चुकीं है, मतदान हेतु अड़तालिस बूथों का निर्माण किया गया है, जिसमें वरिष्ठ अभिभाषक एवं महिला अधिवक्ताओं के लिए अलग से व्यवस्था करी गई हैं, मतदान के एक दिन पूर्व तक साढ़े पाँच सौ के लगभग मतदाता पर्ची का वितरण हो चुका हैं, मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि बकाया राशी भरने के पश्चात ही वोट डालने की अनुमती दी जाएगी, सभी वोटिंग रूम में अत्यधिक कैमरे अलग से रहेंगे, अधिवक्ता व मीडिया प्रभारी तनुज दीक्षित ने बताया कि समस्त निर्वाचन कार्य हेतु लगभग सौ अधिवक्ता वालंटियर भी मनोनीत किए गए हैं, जो दिन भर मदद करेंगे, सभी मतदाता अधिवक्ताओं को वोटिंग के बाद भोजन व्यवस्था भी रहेगी वोटिंग का समय सुबह 11 से शाम 5 तक रहेगा उसके तुरंत बाद मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा वही देर रात तक विजेताओं की घोषणा हो जाएगी.

कुल नामांकन जमा कराने वाले उम्मीदवारों की सूची –

रीतेश ईनानी – अध्यक्ष

अमरसिंह राठौर – अध्यक्ष

पवन कुमार जोशी – अध्यक्ष

विश्वेष पलसीकर – उपाध्यक्ष

सी पी पुरोहित – उपाध्यक्ष

राजेन्द्र सिंह सूर्यवंशी – उपाध्यक्ष

यशपाल राठौर – उपाध्यक्ष

मनीष गड़कर – सचिव

भुवन गौतम – सचिव

संजय करंजावाला – सचिव

मधुसुदन यादव – सहसचिव

आशुतोष शर्मा – सहसचिव

संजय सैनी – सहसचिव

अर्चना जड़िया – सहसचिव

शशांक शर्मा – सहसचिव

हर्षित शर्मा – सहसचिव

हार्दिक माहेश्वरी – कार्यकारिणी सदस्य

प्रभात पांडेय – कार्यकारिणी सदस्य

तेजस व्यास – कार्यकारिणी सदस्य

सौरभ कुमार जैन – कार्यकारिणी सदस्य

अरुण सिंह चौहान – कार्यकारिणी सदस्य

निशा जायसवाल – कार्यकारिणी सदस्य

विशाल सोनी – कार्यकारिणी सदस्य

धर्मेन्द्र साहु – कार्यकारिणी सदस्य

कीर्ति अग्रवाल – कार्यकारिणी सदस्य

You may have missed