आगररोड पर चूरी से भरा डंपर बाइक सवार वृद्ध पर चढ़ा-चार बच्चों के पिता की मौत, डंपर जप्त चालक हिरासत में
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) बेलगाम दौड़ते डंपरों पर अकुंश नहीं लग पा रहा है, बुधवार सुबह आगररोड पर बड़ी दुर्घटना हो गई। जिसमें बाइक सवार वृद्ध की जान चली गई। चूरी-रेती से भरा डंपर पुलिस ने जप्त कर चालक को हिरासत में लिया है। मृतक चार बच्चों को पिता होना सामने आया है। मंगलनाथ मार्ग की ओर से सुबह 8 बजे के लगभग एमपी 13 एफएस 1686 पर सवार वृद्ध आगररोड की ओर आ रहा था। वहीं आगररोड उज्जैन की ओर तेजगति में चूरी-रेती से भरा डंपर क्रमांक एमपी 46 एच 0522 आ गया। 5 नबंर नाका मोड पर डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक से गिरते ही वृद्ध पहियों के चपेट में आ गया। जिसकी मौके पर मौत हो गई। खबर मिलते ही चिमनगंज थाना पुलिस दुर्घटनास्थल पहुंच गई। वृद्ध की पहचान के प्रयास शुरू किये गये। तभी सामने आया कि मृतक वृद्ध गणपत पिता हमीरदास बैरागी 70 वर्ष निवासी संजयनगर है। पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाया। पुत्र राजेश ने पिता के रूप में पहचान की। पुत्र ने बताया कि पिता इंदौर टेक्सटाईल्स मिल में काम करते थे। मिल बंद होने के बाद पिता घर पर रहते थे। वह प्रतिदिन सुबह बाइक से अंकपात मार्ग स्थित शिव मंदिर दर्शन करने जाते थे। सुबह भी दर्शन के लिये घर से निकले थे। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। मृतक गणपतदास बैरागी के चार पुत्र है। शाजापुर का रहने वाला है चालकबताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद चालक ने मौके से डंपर छोड़कर भागने का प्रयास किया था, जिसे मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने पकड़ लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया और डंपर जप्त कर लिया। एसआई आर. आर. चौहान के अनुसार चालक ओमप्रकाश के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया है, वह शाजापुर का रहने वाला है। पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वह डंपर मालिक कौन है और चूरी-रेती लेकर कहां से कहां जा रहा था। डंपरों पर नहीं लग पा रहा अंकुश शहर में डंपरों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पूर्व में भी कई हादसे, दुर्घटना होना सामने आ चुके हैे, कई लोग जान भी गवां बैठे है। कुछ माह पूर्व नरवर क्षेत्र में भी हादसा हुआ था जिसमें एक युवक की जान चली गई थी। उस दौरान भी ग्रामीणों ने डंपरों पर रोक लगाने की मांग रखी थी। प्रशासन-पुलिस डंपरों के खिलाफ कुछ दिन कार्रवाई करते है। उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में जाते ही चालक बेलगाम हो जाते है। अब तक हुई दुर्घटना में किसी भी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना सामने नहीं आया है।