एएसआई की बाइक को ट्रेक्टर ने मारी टक्कर -अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) एएसआई की बाइक को शनिवार रात ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी। गंभीर घायल एएसआई को अस्पताल लाया जाता उससे पहले रास्ते में मौत हो गई। उन्हे नरवर थाने की एफआरवी लेकर आई रही थी, जो रास्ते में बंद हो गई थी।नरवर थाना क्षेत्र के जाटनगर में रात 8.30 बजे के लगभग गलत साइड से जा रहे ट्रेक्टर ने बाइक सवार एएसआई केशवसिंह चौहान 55 वर्ष को टक्कर मार दी। दुर्घटना में एएसआई गंभीर घायल हो गये। उनके सिर में चोंट लगी थी। नरवर पुलिस मौके पर पहुंची थी और एफआरवी से उन्हे अस्पताल के लिये रवाना किया, लेकिन पोलोटेक्निक कॉलेज के समीप एफआरवी बंद हो गई। खबर मिलने पर माधवनगर की एफआरवी रवाना हुई और एएसआई को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। एएसआई के निधन का पता चलता ही पुलिस लाइन से आरआई रंजीतसिंह, सूबेदार सौरभ शुक्ला अस्पताल पहुंच गये थे। वहीं कोतवाली थाने से एसआई सलमान कुरैशी के साथ अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। बताया जा रहा था कि एएसआई देवास के रहने वाले थे और कुछ महिनों पहले ही उनकी पुलिस लाइन में आमद हुई थी। दोपहर में ड्युटी करने के बाद वह देवास अपने घर चले गये थे। रात में उनकी ड्युटी हरिहर मिलन के दौश्रान रिजर्व में थी। जिसके चलते वह वापस पुलिस लाइन लौट रहे थे। जानकारी सामने आई कि उनका बेटा केरल में है, वहीं भाई रतलाम पुलिस विभाग में पदस्थ है। रात को देवास में रहने वाले परिजन जिला अस्पताल पहुंच गये थे। आरआई की ओर से परिजनों दुर्घटना की सूचना दी गई थी। उधर दुर्घटनास्थल से नरवर पुलिस ने ट्रेक्टर जब्त किया, जो पानी का टेंकर लेकर जा रहा था। चालक मौके से भाग निकला था। जिसकी तलाश की जा रही है।