ड्राइवर की अनदेखी, डिवाइडर से टकराई बस.. 7-8 यात्री हुए घायल
उज्जैन। चिमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट पॉल स्कूल के सामने उज्जैन से शाजापुर लौट रही बस डिवाइडर से टकरा गई। शाजापुर के सदर कॉलोनी निवासी चार लोग धार्मिक यात्रा पर उमराह के लिए निकले हैं। जिन्हें छोड़ने परिवार के लगभग 15 से 20 लोग उज्जैन आए थे। अवंतिका ट्रेन में यात्रियों को छोड़कर बस शाजापुर लौट रही थी। बस में बैठे ढाबला हरदू निवासी सादिक खान ने बताया कि सेंट पॉल स्कूल के सामने पहुंचते ही ड्राइवर ने एक बाइक को ओवरटेक किया । लेकिन सामने से आ रही एक चार पहिया वाहन की हेडलाइट की रोशनी कांच पर पड़ने से ड्राइवर ने बस डिवाइडर में घुसा दी।
घटना में 7-8 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से कुछ को मामूली चोट आई है।हुसैन पिता रोशन खान उम्र 70 वर्ष निवासी शाजापुर को सर में लगभग सात टांके लगे हैं, और पैर में चोट लगी है। इसके अलावा शहनाज पति इम्तियाज़ खान उम्र 32 वर्ष निवासी मक्सी को पसली में अंदरूनी चोट है। अब्दुल हकीम पिता अब्दुल करीम उम्र 65 वर्ष निवासी शाजापुर, चांद खान पिता हसन खान निवासी बेरछा उम्र 50 वर्ष मामूली घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। बस में बैठे सादिक खान बताया कि ड्राइवर नशे में था और बस का वाइफ़र भी काम नहीं कर रहा था। बारिश हो रही थी। इसी कारण हादसा हुआ है। बस शाजापुर के एक निजी स्कूल की है। घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और बस के ड्राइवर को चिमनगंज थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने पर बिठा लिया।