आल इंडिया आईपीएससी अंडर-19 क्रिकेट स्पर्धा शुरू
इंदौर। खुशनुमा माहौल में सोमवार से देशभर के युवा क्रिकेटर इंदौर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने मैदान पर उतर चुके है। स्थानीय एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में चार दिसंबर से आल इंडिया आईपीएससी अंडर-19 क्रिकेट स्पर्धा शुरू हुई..। स्पर्धा में देश के लग अलग राज्यों की स्कूली टीमें चुनौती पेश करेंगी।
19 वर्ष आयु वर्ग में होने वाली इस स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले कई क्रिकेटरों ने सीनियर वर्ग में देश का नाम रोशन किया है। इस टूर्नामेंट में देशभर से 200 से ज्यादा खिलाड़ी और अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। स्पर्धा का पहला मैच दून स्कूल और डेली कालेज के बीच खेला गया.. दून स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में 103 रन बनाए..जिसके जवाब में डेली कालेज भी 103 रन ही बना सकी..जिससे मैच टाई हो गया..दोनों टीमों को एक एक अंक दिया गया है..दूसरा मुकाबला मेजबान एमरल्ड और राजस्थान के बीपीएस स्कूल के बीच हुआ..ये मैच एकतरफा रहा..पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम महज 69 रन बना सकी..एलरल्ड स्कूल ने ये लक्ष्य छठवें ओवर में ही पूरा कर लिया..एमरल्ड की तरफ से यशराज पटेल ने ताबड़तोड़ 57 रनों की नाबाद पारी खेली।