इंदौर-भोपाल में एक-दो दिन में लागू हो सकता है पुलिस कमिश्नर सिस्टम
ब्रह्मास्त्र इंदौर। मध्य प्रदेश के 2 बड़े शहर इंदौर और भोपाल में एक-दो दिन में पुलिस कमिश्नर सिस्टम शुरू हो सकता है। मुख्यमंत्री आज शाम को पुलिस कमिश्नरी का ड्राफ्ट फाइनल कर सकते हैं। इसके बाद नोटिफिकेशन जारी होगा। संभवत कल तक यह तैयारी पूरी कर ली जाएगी।
होमगार्ड जवानों को भी मिलेगा भोजन भत्ता
उधर,भोपाल में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पुलिस की तरह होमगार्ड को भी ड्यूटी के दौरान भोजन भत्ता मिलेगा। पुलिस और होमगार्ड जवानों में असमानता मिटाने के लिए मानवीय आधार पर फैसला लिया गया।
फील्ड की ड्यूटी के दौरान होमगार्ड को मिलेगा भोजन और नाश्ता।अभी तक केवल पुलिस के जवानों को भत्ता मिलता था।