24 दिसंबर को मतदान से होगा सकल दिगम्बर जैन समाज युवा वेलफ़ेयर सोसाइटी, इंदौर में नये अध्यक्ष का निर्णय

इंदौर। सकल दिगम्बर जैन समाज युवा वेलफ़ेयर सोसायटी, इंदौर के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव (निर्वाचन) की प्रक्रिया हेतु नामांकन की प्रक्रिया आज रविवार 10 दिसंबर को हुई है। अब मतदान की प्रक्रिया से अध्यक्ष पद का निर्णय 24 दिसंबर को किया जाएगा।
ये जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी रोहित जैन एडवोकेट एवं साइबर विशेषज्ञ, विधि विशेषज्ञ चिराग़ गोधा और अरविन्द कुमार जैन एडवोकेट एवं ओथ कमिश्नर ने बताया कि आज रविवार को सुबह 10 से 12 बजे तक नामांकन फॉर्म का वितरण, जमा करने और नाम वापसी की क़वायद कार्यालय 106, कैलाश मार्ग, तुलसी प्लाज़ा, मल्हारगंज, इंदौर पर की गई। इस अवसर पर तीन दावेदार जिनमे एक पुरुष और दो महिलाओं ने फ़ार्म जमा किए थे। नाम वापसी के पश्चात दो प्रत्याशी श्रीमती प्रभा नीतेश जैन निवासी सुखदेव नगर और श्रीमती सोनम अभिषेक जैन (अभिनंदन) निवासी स्कीम नंबर 78 शेष रहे है। अब इन दोनों में अध्यक्ष पद का निर्वाचन होगा। मतदान 24 दिसम्बर को अंजनी नगर स्थित चंदाप्रभु मांगलिक भवन में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। इसके पश्चात मतगणना होगी। निर्वाचन प्रक्रिया में संस्था के कुल 711 सदस्य को मतदान करने की पात्रता है।जिन्हें कम वोट मिलेंगे वो महासचिव बनेंगे

दो महिला प्रत्याशी प्रभा जैन और सोनम जैन के बीच होगा चुनाव..
संस्थापक अध्यक्ष राहुल सेठी, आईटीप्रभारी सलोनी जैन और मार्गदर्शक पूजा कासलीवाल ने बताया कि संस्था का नियम है कि निर्वाचन प्रक्रिया में हार या जीत नहीं होगी। जिन्हें अधिक वोट मिलेंगे वो अध्यक्ष, जिन्हें कम वोट मिलेंगे वो महासचिव पद पर नियुक्त होंगे। फिर अध्यक्ष और महासचिव द्वारा मिल कर सम्पूर्ण विस्तृत कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। सभी प्रक्रिया के पश्चात अध्यक्ष और महासचिव पद पर मनोनीत होने वाले प्रत्याशी को निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा।