नई भाजपा सरकार 13 दिसंबर दोपहर 12 बजे लेगी शपथ, मोदी भी आएंगे

भोपाल। मध्य प्रदेश की नई भाजपा सरकार 13 दिसंबर को अपना आकार लेगी, यानी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, दोनों उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा तथा राजेंद्र शुक्ला 13 दिसंबर दोपहर 12 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। उनके साथ कुछ और मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। समारोह स्थल लाल परेड ग्राउंड होगा नवनिर्वाचित सीएम मोहन यादव के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी , गृहमंत्री अमित शाह , भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे शामिल। सुबह कल 11 बजे पीएम पहुचेंगे भोपाल।

डॉ. मोहन यादव के साथ दो उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ल के साथ कुछ और विधायक भी ले सकते हैं शपथ

नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में देश तथा प्रदेश के कई नेताओं तथा मुख्यमंत्री- मंत्रियों के भाग लेने की संभावना है। नए मुख्यमंत्री के रूप में डॉ. मोहन यादव के नाम की घोषणा होने के साथ ही शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी भी शुरू हो गई है। अब कयास ये लगने लगे हैं कि नए मंत्रिमंडल में किसको जगह मिलेगी और किसको नहीं? फिलहाल, मंत्रिमंडल में शामिल होने के दावेदारों ने दिल्ली दौड़ लगा दी है। सोमवार को मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुने जाने और राज्यपाल को उनके जानकारी दिए जाने के बाद राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह दिल्ली रवाना हो गए। संभावना है कि आज वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी. संतोष से मुलाकात करेंगे। समझा जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल को नए मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

You may have missed