इंदौर में टंट्या मामा आयोजन : प्रभारी मंत्री ने सुबह देखी तैयारी, आज शाम इंदौर आएगी गौरव यात्रा
ब्रह्मास्त्र इंदौर। वनवासी समाज के अमर क्रांतिकारी टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर 4 दिसम्बर को नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री व प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा आज सुबह इंदौर आए। वे नेहरू स्टेडियम पहुंचे तथा तैयारियों का जायजा लेने के बाद समीक्षा की। इसके बाद वे भोपाल के लिए रवाना हो गए।
गौरतलब है कि कल 4 दिसंबर को पातालपानी में बड़ा आयोजन रखा गया था, जिसमें करीबन एक लाख वनवासियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करने वाले थे। बारिश के कारण इस कार्यक्रम को वहां रद्द कर दिया गया। अब यह आयोजन नेहरू स्टेडियम में होगा। आनन-फानन तय हुए स्थान पर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर 300 से ज्यादा मजदूरों लगाया गया है। मैदान को समतल किया जा रहा है। वैसे रात को आला अफसरों ने नेहरू स्टेडियम जाकर तैयारियां देखी। आज शाम गौरव यात्रा इन्दौर शहर में प्रवेश करेगी। खंडवा ज़िले के बड़ौदा अहिर और रतलाम ज़िले से दो यात्राएं निकली थी, जिनका समागम धार में होगा और यह सम्मिलित रूप से इंदौर में आज पहुंचेगी। फिर इंदौर के राजबाडा में इनका स्वागत होगा। राजबाडा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे लेकिन सारी स्थिति बारिश पर निर्भर रहेगी।