गढ़कालिका की महिला पुजारी को परेशान कर रहे, एसपी से शिकायत
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। गढ़कालिका मंदिर में पुजारी की व्यवस्था संभाल रही महिला टीना नाथ व उनके पुत्र को अनावश्यक रूप से परेशान करने की उनके परिवार के लोगों ने गुरुवार को उज्जैन पुलिस अधीक्षक को लिखित में शिकायत की।
महिला पुजारी टीना नाथ के मामा भजन नाथ देवास ने उज्जैन में जिला पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल को लिखित में शिकायत करते हुए बताया कि टीना नाथ उनकी भांजी है तथा वर्तमान में वह अपने स्वर्गीय पति पुजारी दीपक नाथ की जगह गढ़कालिका मंदिर में आरती-पूजन आदि की व्यवस्था देख रही है। उक्त मंदिर नाथ सम्प्रदाय का होने तथा दीक्षा के बाद पुजारी की नियुक्ति किए जाने के चलते वह व्यवस्था देख रही है क्योंकि स्वर्गीय दीपक नाथ का पुत्र अभी नाबालिक है। महिला के मामा ने शिकायत में लिखा है कि क्षेत्र के लोगों द्वारा मंदिर में कब्जा करने एवं पुजारी का अधिकार प्राप्त करने की नियत से टीना नाथ व उसके पुत्र को परेशान कर धमकी दी जा रही है। परिवार के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से उक्त मामले की जांच कर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भजन नाथ ने शिकायत में यह भी लिखा है कि गढ़कालिका मंदिर में नाथ सम्प्रदाय का ही व्यक्ति पुजारी रह सकता है। स्वर्गीय दीपक नाथ के पुत्र के बालिक होने पर नियम अनुसार उसे वर्तमान में नाथ सम्प्रदाय के उज्जैन में प्रमुख भर्तृहरि गुफा के महंत रामनाथ महाराज द्वारा दीक्षा देकर चादर विधि कर पुजारी नियुक्त किया जाएगा।
–