पातालपानी में टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण राज्यपाल व मुख्यमंत्री पहुंचे, इंदौर में मुख्य समारोह

ब्रह्मास्त्र इंदौर। जननायक टंट्या मामा स्मृति समारोह का मुख्य कार्यक्रम शनिवार को नेहरू स्टेडियम में होगा। कार्यक्रम दोपहर दोपहर डेढ़ बजे से होगा। इससे पहले स्मृति कार्यक्रम के तहत पातालपानी में राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टंट्या मामा की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे। टंट्या मामा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना और पौधारोपण भी हुआ। पातालपानी में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नेहरू स्टेडियम के कार्यक्रम में पहुंचेंगे। यहां सभा, प्रदर्शनी के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इस बीच कल शाम गौरव यात्राएं इंदौर पहुंच गई जहां मंत्री तुलसी सिलावट आदि ने उनका भव्य स्वागत किया तथा आदिवासियों के साथ नृत्य भी किया।

भंवरकुआ चौराहा अब टंट्या भील चौराहा

आज सुबह शहीद टंट्या भील की स्मृति के भंवरकुआ चौराहे का नाम टंट्या भील के नाम से किया गया। मंत्री तुलसी सिलावट सांसद शंकर लालवानी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे व परिवारजन उपस्थित रहे।

शाम तक ट्रैफिक डायवर्ट

रिंग रोड, पीपल्याहाना चौराहा, शिवाजी वाटिका, गीता भवन, जीपीओ, नौलखा, भंवरकुआं, रेसीडेंसी एरिया, पलासिया से भंवरकुआं तक बीआरटीएस, कृषि कॉलेज, आजाद नगर क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 5 के बीच जाने से बचें, क्योंकि इस दौरान आप ट्रैफिक जाम में फंस सकते हैं। तीनों ही बस स्टैंड से आपको कम संख्या में बसें मिलेंगी।