यीशु की प्रतिमा लेकर पवित्र अग्नि की परिक्रमा कर समाजजनों को दी बधाई
उज्जैन। क्रिसमस पर्व पर रविवार रात 12 बजे देवास रोड स्थित कैथोलिक चर्च में इसाई समाज ने प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया। चर्च के बिशप सेबास्टियन वडक्केल ने यीशु के रूप में छोटे से बालक की प्रतिमा को हाथ में लेकर जुलूस के रूप में चर्च परिसर में घूमे। आतिशबाजी के साथ देर रात चर्च में केक काटकर समाजजनों ने प्रभु के आने की खुशियां मनाई। समाज जनों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी।