महाकाल सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर है नजर…700 कैमरे रख रहे हैं महाकाल की निगरानी..

उज्जैन । नए वर्ष की बेला पर महाकाल मंदिर में देशभर के श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने भी विशेष इंतजाम किए हैं।

महाकाल के हर गेट पर आने जाने वाले की कंट्रोल रूम पर हो रही है एंट्री।

बता दे की 2023 की अंतिम बेला पर और 2024 की शुरुआत पर देश भर के श्रद्धालु मन में इच्छा लेकर पहुंचे हैं कि उनका नया वर्ष बाबा महाकाल की नगरी में रहे । मंदिर प्रबंध समिति के अनुसार अगर श्रद्धालुओं के दर्शन का आंकड़ा लगाएं तो प्रतिदिन चार लाख से अधिक श्रद्धालु शनिवार से से दर्शन कर रहे हैं। यह आंकड़ा 5 तारीख तक प्रतिदिन 8 से 10 लाख पहुंचेगा। ऐसे में सबसे बड़ी जवाबदारी होती है महाकाल मंदिर के अंदर और बाहर भीड़ प्रबंधन की। प्रबंध समिति के अनुसार महाकाल मंदिर के चारों ओर 700 के लगभग सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं जिनका सीधा प्रसारण महाकाल मंदिर के कंट्रोल रूम में होता है। प्रबंध समिति के अनुसार जैसे भी कोई हरकत होती है तत्काल सूचना दी जाती है। महाकाल मंदिर में नए वर्ष को लेकर प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं जिनकी सुरक्षा व्यवस्था मंदिर प्रबंध समिति के हाथों में है। पुलिस प्रशासन भी निजी सुरक्षा कंपनी के साथ सहयोग करता है।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी